रेड रिब्बन क्लब ने एड्स निवारण पर मनाया जागरूकता दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में रेड रिब्बन क्लब की ओर से एड्स निवारण जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संयोजक डॉ. सुशीला शर्मा ने विद्यार्थियों से पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता और रंगोली की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें निरीक्षण व निर्णायक की भूमिका का निर्वहन प्रो. मंज़िन्दर कौर,प्रो श्रुति शर्मा व डॉ. भावना रही।

विद्यार्थियों ने अपने भाषण में नाको एप्प के उपयोग और टोल फ्री नम्बर 1097 का किस तरह से उपयोग किया जाये व नशा निवारण, एच आई वी का संक्रमण की रोकथाम आदि विषय पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ेंः कुपोषण में ‘रामबाण’ साबित होगी यह अनोखी दवा…!

डॉ. सुशीला ने बताया की इस कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य एड्स के प्रति जो दिग्भ्रान्तियां है उनका निवारण करना है। प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी दत्ता ने विद्यार्थियों से इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने व जानकारी को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।इस अवसर पर लगभग 100 छात्र उपस्थित रहे।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें