नियमित पे-स्केल मांग को लेकर भड़के डॉक्टर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी अस्पतालों में सरकारी डॉक्टर नियमित पे-स्केल के लिए कई दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। सरकार द्वारा इनकी मांग ना मानने पर स्ट्राइक आज से सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक प्रदेश में की गई है। कर्मी काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही और लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।

आज से इनकी हड़ताल रोजाना सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी।उन्होंने कहा कि पहले भी 60 कर्मचारियों को नियमित पे स्केल में लाया गया हैं। सरकार को उनकी तरफ ध्यान देने की जरूरत हैं। अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो ये प्रदर्शन आगे बढ़ता जाएगा।आज नुरपुर इनदौरा फतेहपुर व जवाली रहैन कोटला इत्यादि सभी ब्लॉक मेडिकल खंडो में यह हड़ताल काफी सफल रही लेकिन इस समय में इमरजेंसी मरीजों की चिकित्सा जारी रही।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें