चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन बनाया जाए सुनिश्चित : एसडीएम कांगड़ा

कांगड़ा में लोकसभा चुनाव के लिए पहला पूर्वाभ्यास आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों को व्यवस्थित तरीके से करवाने के लिए आज विधानसभा क्षेत्र 16-कांगडा के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कांगडा में पीओ, पीआरओ, एपीआरओ और सेक्टर ऑफिसर के लिए पूर्वाभ्यास शिविर आयोजित किया गया। यहां विभिन्न मास्टर्स ट्रेनर के माध्यम से चुनाव बारे सभी तरह की जानकारी अधिकारियों को दी गई। आज के इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन ने स्वागत संबोधन से की।

नायब तहसीलदार सुरेश कुमार और नोडल अधिकारी अजय कुमार ने चुनाव में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न तरह के फार्मों को भरने के नियम बारे सभी को जानकारी दी। नोडल अधिकारी अतुल शर्मा और अंशुल ने तकनीकी विषय पर सभी को ईवीएम वारे विस्तृत जानकारी दी। मास्टर्स ट्रेनर ने इवीएम को जोड़ने और वोट करने जैसे हर विषय पर जानकारी उपलब्ध करवाई। नोडल अधिकारी चुनाव वरुण गुप्ता ने मतदान के प्रत्येक विषय को लेकर सभी जानकारी दी।

सभी को चुनाव के महापर्व में योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं

एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने अपने संबोधन में सभी को चुनाव के महापर्व में योगदान के लिए शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा चुनाव का विषय बहुत सतर्कता से काम करने का होता है इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने सभी पीओ, पीआरओ, एपीआरओ और सेक्टर ऑफिसर को कहा कि रिहर्सल के समय अपनी हर प्रकार की शंकाओं का निवारण करें ताकि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को चुनाव के दिन किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

ये रहे उपस्थित

इस रिहर्सल कार्यक्रम में एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल सहित तहसीलदार मोहित रतन, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार पविन्द्र पठानिया, नोडल अधिकारी वरुण गुप्ता सहित विभिन्न नोडल अधिकारी, पीओ, पीआरओ, एपीआरओ और सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...