दो दिन से पड़ रही भंयकर गर्मी से मिली राहत

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश में दो दिन से पड़ रही गर्मी से वीरवार सुबह लोगों को कुछ राहत मिल गई है। जोगिंद्र नगर में अचानक मौसम ने करवट बदली व बारिश का दौर शुरू हो गया। जोगिंद्रनगर में काले बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढक दिया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि पहली जुलाई से ही मानसून फिर से दस्तक देगा व कुछ दिन गर्मी पड़ेगी, लेकिन पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से बारिश हो गई।

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है और गर्मी से परेशान हो रहे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है। इसके अलावा तीन बजे तक बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने व बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बारिश खरीफ फसल धान की बिजाई के लिए तो अच्छी है। क्योंकि इससे धान की खेतों में पानी की उपलब्धता रहती है और ऐसे में धान की पनीरी लगाना भी अनुकूल होती है। धान, मक्की व चरी बाजरा की फसल के लिए यह बारिश राहत की है।