सार्वजनिक संपत्तियों पर सभी तरह के अधिग्रहण जल्द हटाएं : SDM KANGRA

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने सार्वजनिक संपत्तियों से सभी तरह के कब्जे हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कांगड़ा शहर में सार्वजनिक संपत्तियों पर जगह-जगह लोगों द्वारा होर्डिंग और अन्य सामग्री लगाई गई है। उन्होंने बताया सार्वजनिक दीवारों, खंबो, रोड और पेड़ों आदि पर लोगों द्वारा होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री लगाई गई है जो नियमों के विरुद्ध है।

यह भी पढ़ेंः  खनियारा में मिला संदिग्ध हालत में मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने सभी तरह की इन सामग्रियों को सार्वजनिक संपत्तियों से तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति इन आदेशों का पालन नहीं करेगा उसके विरोध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जुर्माने सहित सजा का प्रावधान है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें