खनियारा में मिला संदिग्ध हालत में मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

नगर निगम धर्मशाला के तहत आते खनियारा की ठेहड़ कूहल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिला। कूहल में पानी अधिक होने के कारण उसे बाहर निकालने में दिक्कतें पेश आ रही थी, जिसके चलते शव की पहचान नहीं हो रही थी। इसके बाद कूहल के पानी को अन्य स्थान की ओर से बदला गया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान ठेहड़ बलड़ी निवासी प्रेम चंद (62) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ठेहड़ में अपने घराट में पानी छोड़ने गए कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कूहल के पानी में एक शव को देखा। कूहल के पानी का बहाव अधिक होने पर यह पता नहीं चल पा रहा था कि यह शव किसका है।

यह भी पढ़ेंः kangra: निगम की बस खराब, तीन घंटे रोके रखा एनएच

इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना धर्मशाला और नगर निगम के खनियारा वार्ड की पार्षद रजनी देवी को फोन पर सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और कूहल के पानी को कम करवा कर शव को बाहर निकाला गया। प्रेम चंद का घर भी कूहल के साथ ही है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें