हिमाचल में भाजपा को बड़ा झटका, भाजपा कार्यकर्ता समेत 17 नेता हुए आप में शामिल

उज्जवल हिमाचल। शिमला 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के गुड गवर्नेंस मॉडल से प्रभावित होकर, अनेकों क्षेत्रों से प्रतिष्ठित लोग आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए बदलाव की राजनीति में शामिल हो रहे हैं।

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी पूरे देश में तरक्की का इतिहास लिखने में जुट गई है। इसी कड़ी में बुधवार को आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा में 30 साल से अधिक समय से उच्च पद पर रहे कार्यकर्ता हरमल धीमान आदमी पार्टी में शामिल हुए।

सत्येंद्र जैन ने हरमल धीमान और उनके सभी साथियों को ‘आप’ की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कसौली विधानसभा क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (SC विंग) एवं पूर्व SC मोर्चा के उपाध्यक्ष रह चुके हरमल धीमान ने आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में अपने सभी समर्थकों के साथ ‘आप’ की सदस्यता ग्रहण की।

सैंकड़ों लोगों की मौजुदगी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हरमल धीमान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आम आदमी पार्टी में सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करने का विश्वास जताया। वहीं, हरमल धीमान ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी को दिन दुनी रात चौगुनी सफलता की ओर अग्रसर करने का मंत्री सतेन्द्र जैन को विश्वास दिलाया।

वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (SC विंग) एवं पूर्व उपाध्यक्ष (SC मोर्चा) हरमल धीमान बीजेपी की नीतियों से त्रस्त होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। वह 30 साल से कसौली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के उत्कृष्ट कार्यकर्ता रहे हैं।

उनके कई साथी भी अरविंद केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडेल से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें भी हम आम आदमी पार्टी मे जोड़ रहे हैं। इनमें बीजेपी के 2 बार मंडल अध्यक्ष रह चुके देवराज ठाकुर और बीजेपी के दो बार प्रधान एवं बीडीसी मेंबर और दो बार जिला परिषद के मेंबर रह चुके जगदीश पंवार भी शामिल हैं। जल्द ही एक हजार सदस्यों को पार्टी में शामिल किया जाएगा।”

हरमल धीमान ने कहा भाजपा की नीतियों से तंग आकर मैं आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहा हूं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है। मैं ‘आप’ की नीतियों से और अरविंद केजरीवाल के काम को देखते हुए पार्टी से जुड़ रहा हूं।

आज मेरे और मेरे साथियों के लिए यह बेहद हर्ष का विषय है कि हम सभी ने ‘आप’ के साथ जुड़कर आम आदमी के लिए काम करने का निर्णय लिया है। यह एक ऐसी पार्टी है जो जनता के दर्द को अपना दर्द समझती है और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने मे सक्षम है।