आईटीआई डोहग में प्रशिक्षकों को मिलेगी आवास सुविधा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने बजट को स्वीकृति दे दी है। अब निर्माण शुरू होगा। शहर से करीब चार किलाेमीटर दूर डोहग में वर्ष 2000 की आईटीआई बनी थी। इस समय यहां 390 प्रशिक्षुओं के लिए 32 स्टाफ तैनात है। इनमें 20 प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं का भविष्य संवार रहे हैं। कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर के प्रशिक्षक भी संस्थान में सेवारत हैं। इन्हें आवास सुविधा के अभाव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शहर में निजी भवनों में किराए के कमरों में बेहताशा दाम चुकाने के बाद भी संस्थान में आवागमन के लिए भी कई चुनौतियां झेलनी पड़ रही थी।

यह भी देखें : सदन में भगवाकरण को लेकर बोले पठानिया, सत्ता पाने के लिए विपक्ष हुआ पागल…

कई बार आपात समय में संस्थान में पहुंचना भी आसान नहीं रहता था। बीते कुछ माह पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने जब आईटीआई की व्यवस्था जांची, तो प्रशिक्षकों के लिए आवास का जल्द निर्माण का भरोसा दिलाया था। दस लाख की धनराशि लोक निर्माण विभाग के खाते में जमा हो चुकी है। आईटीआई के प्राचार्य तनुज शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षकों की आवास सुविधा के लिए दो करोड़ तीन लाख की धनराशि से 13 आवासों का निर्माण होगा।

लोक निर्माण विभाग जोगिंद्रनगर अधिशासी अभियंता संजीव सूद का कहना है कि डोहग स्थित आईटीआई में आवास के निर्माण से संबंधित प्रारंभिक कार्यों के लिए दस लाख की धनराशि लोनिवि के खाते में जमा हुई है। औपचारिकताएं पूरी होते ही टेंडर आबंटित होंगे। लोक निर्माण विभाग की देखरेख में आवासों का निर्माण होगा।