लुहाखर पंचायत की अनूठी पहल, अंतिम संस्कार में शव को कपड़े के बदले परिवार की जाएगी आर्थिक सहायता

उमेश भारद्वाज। मंडी
समय बदलने के साथ-साथ हमारे रीति-रिवाजों और धार्मिक परंपराओं में भी लोग समय के अनुसार बदलाव चाहते हैं। जिसका ताजा उदाहरण जिला मंडी के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत लुहाखर में देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि गत शनिवार को ग्राम पंचायत लुहाखर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान टेकचंद द्वारा एक प्रस्ताव रखा कि पंचायत के अंतर्गत जिस परिवार में भी किसी की मृत्यु होगी उसके अंतिम संस्कार के दौरान लोगों द्वारा जो कपड़ा चोली चढ़ाई जाती है अब उसके बदले लोग उस परिवार की आर्थिक मदद करेंगे और उस कपड़े के बदले अपनी श्रद्धा अनुसार 100 या 50 रुपये उस परिवार को देंगे।
ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि जिन सगे संबंधियों का कपड़ा चढ़ाना अनिवार्य है, उनसे कपड़ा भी चढ़ाया जाएगा। इस तरह परंपरा भी कायम रहेगी और उस परिवार की आर्थिक सहायता भी हो सकती है। अंतिम संस्कार में एकत्रित हुए सभी लोग अपनी इच्छा अनुसार उस परिवार की मदद भी कर सकते हैं। प्रधान टेकचंद ठाकुर ने स्पष्ट किया कि किसी को कपडा डालने से हम रोकेंगे भी नहीं। लेकिन लोगों से यह आग्रह जरूर करेंगे कि अगर कोई कपड़ा नहीं डालना चाहता तो उसके बदले सहायता के रूप में उस परिवार की आर्थिक मदद की जा सकती है।
कैसे अंतिम संस्कार में एकत्रित हुए लोगों से सहायता राशि की जाएगी इकट्ठी
प्रधान टेकचंद ठाकुर ने बताया कि अंतिम संस्कार में जो पंडित या अचार्य इस पूरे संस्कार को करवा रहा होगा उसी के द्वारा एक कपड़ा श्मशान घाट के पास रखा जाएगा और लोगों को बताया जाएगा कि जो लोग इस परिवार की सहायता करना चाहते हैं वह इस कपड़े पर अपनी श्रद्धा अनुसार आर्थिक रूप में कोई मदद कर सकते हैं! अंत में जो लोग श्मशान घाट पर रहेंगे उन में से कोई एक व्यक्ति उस पूरे पैसे को उन बाकी लोगों के सामने गिनेगा और परिवार के किसी जिम्मेदार व्यक्ति के पास सौंप देगा! इस तरह से अगले 13 दिन होने वाले खर्च के रूप में उस पैसे का उपयोग वह परिवार कर सकता है जिससे उनका थोड़ा आर्थिक बोझ कम होगा!