नगरोटा बगवां में आम आदमी पार्टी की मंडल कार्यकारिणी का पुनर्गठन, नवनीत गोस्वामी होंगे अध्यक्ष

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

आम आदमी पार्टी विधानसभा नगरोटा बगवां मंडल कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी ने मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी नवनीत गोस्वामी को दी गई । नवनीत गोस्वामी की अध्यक्षता में मंडल की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नवनीत गोस्वामी ने बताया कि इस मीटिंग में केवल मंडल के पदाधिकारियों ही आमंत्रित थे। इस मीटिंग में मूल उद्देश्य संगठन विस्तार और यहां की स्थानीय समस्याओं के ऊपर विचार विमर्श किया गया इस मीटिंग में मंडल के 11 सदस्यों की टीम में से 8 पदाधिकारियों ने भाग लिया और बाकी पदाधिकारी आवागमन की सुविधा ना होने के कारण बैठक में अनुपस्थित रहे । इस बैठक में बेरोजगारी महंगाई जैसी समस्याओं के ऊपर चर्चा की । इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी नगरोटा बगवां ग्रामीण स्तर पर लोगों से जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी तथा लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागृत करेगी । मंडल अध्यक्ष ने बताया कि एक तरफ तो लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या से जूझ रहे हैं वही कोरोना जैसी महामारी ने कई अपनों को हमसे छीन लिया है ।

यदि प्रदेश सरकार सही समय पर कोई ठोस कदम उठाती तो हमारे कई अपने की जान बच सकती थी। अफसोस हिमाचल सरकार इस समस्या से निपटने में नाकामयाब साबित हुई कोरोना काल कीआड़ में हिमाचल सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को भूल ही गई है। और ना ही विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी इस समस्याओं के ऊपर अपना कोई ध्यान दे रही है। यह दोनों पार्टियां चुनावी समय में इन समस्याओं को हवा दे कर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का कार्य करती हैं। लेकिन उस समय हिमाचलीके पास कोई विकल्प नहीं होता था इस दोनों पार्टियों की सिवाय लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। चुनावी रण में प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी नें दिल्ली में किस तरह से जन उत्थान के कार्य किए हैं। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष मोतीलाल, महासचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, मीडिया प्रभारी अभिनंदन शर्मा ,नमन शर्मा,अनूप सिंह ,राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।