निर्जला एकादशी पर्व पर मरीजाें व लाेगाें काे वितरीत किया जूस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सेवा भारती कांगड़ा ईकाई द्वारा निर्जला एकादशी के पावन मौके पर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा उन की पूरी टीम सदस्यों ने टांडा अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर काेरोना प्रोटोकाल की सख्ती से पालना करते हुए आज इस पर्व को अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों के तीमारदारों, स्थानीय बाशिंदों, दुकानदारों, राहगीरों तथा बसों से उतर कर टांडा अस्पताल जा रहे लोगों को जूस की बंद बोतल देकर निर्जला एकादशी की शुभ कामनाएं प्रेषित कर इस पर्व को आम जनता के साथ साझा किया।

यह पर्व पूरी तरह से सनातनी परंपरा व काेरोना प्रोटोकाल के अनुसार संपन्न हुआ। विदित रहे कि टांडा अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी सहायक ईकाई सेवा भारती से मिल कर 11 मई, 2021से लगातार सुबह का नाश्ता, रात्रि भोजन, शुद्ध फिल्टर पानी, फल, बिस्कुट, मास्क, सेनिटाइजर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा अन्य जरूरत की चीज़े मरीजों के तिमारदारों तथा दूसरे जरूरतमंदों को देकर नर सेवा नारायण सेवा को फलीभूत कर रहे हैं। इस सेवा कार्य को 30 जून तक चलाया जाए गा। तत्पश्चात हालातों के अनुसार आगामी निर्णय लिया जाए गा। इसकी जानकारी सेवा भारती कांगड़ा ईकाई के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने दी।