राहत: डीएसपी बल्ह सहित पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 डयूटी पर लगे हुए पुलिसकर्मियों में संक्रमण होने के खतरे को लेकर सेंपलिंग जारी है। इस कड़ी में जिला मंडी के बल्ह पुलिस थाना के अंतर्गत 10 तैनात पुलिसकर्मियों सहित डीएसपी बल्ह के कोविड-19 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा एतिहातन तौर पर बल्ह थाना में कार्यरत 10 पुलिसकर्मियों सहित डीएसपी बल्ह की कोविड-19 को लेकर 22 मई सेंपलिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो गई है।

राजेश ठाकुर ने कहा कि बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रत्ती में कोरोना पाजिटिव महिला का केस आने पर प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में मुस्तैदी से डयूटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों को जरूरी वस्तुएं प्रशासन द्वारा घर द्वार मुहैया करवाई जा रही है।