विवि मंडी को राज्य विवि बनाने की रिपोर्ट शीघ्र सरकार को सौंपे गठित कमेटी

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

सरदार बल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने के लिए गठित कमेटी की अभी तक बैठक नहीं होने के विरोध में विवि की एबीवीपी इकाई ने कड़ा विरोध जताया है। जिसको लेकर जोगिंदर नगर राजकीय महाविधालय में क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया।
एबीवीपी इकाई ने कहा कि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने के लिए काफी लंबे समय तक आंदोलन करती रही है।

विद्यार्थी परिषद इन मांगों के लिए रहेगी आंदोलनरत…..

1. क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने हेतु गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रदेश सरकार को सौंपे ।
2. विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2021 में क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने के लिए एक्ट पास किया जाए।
3. विश्विद्यालय के स्थाई परिसर हेतु भूमि का चयन शीघ्र किया जाए ।
4. विश्वविद्यालय के लिए शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति की जाए।
5. नए शैक्षणिक सत्र से राज्य विश्वविद्यालय में पूर्ण रूप से कार्य करना शुरू किया जाए।
6. विश्वविद्यालय में नए सत्र से सभी विषय शुरू की जाए और विश्वविद्यालय में शोध कार्य भी शुरू किया जाएगा।
7. विश्वविद्यालय के चल रहे भवन निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।