शिवा आयुर्वेद प्रबंधन ने निःशुल्क लगाया स्वास्थ्य शिविर

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चांदपुर द्वारा राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पेहड़वीं में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. एसपी गांधी के द्वारा दमा, बीपी, शुगर, थायराइड, डॉ. मनोज शर्मा द्वारा नाक, गला, कान व डॉ. प्रियंका आहितान द्वारा जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, कमर दर्द व अन्य अस्थि व वात रोगों की तथा डॉ. पूजा द्वारा आंखों के रोगियों की विशेष रूप से जांच की गई।

यह भी देखें : मांगों को लेकर पीस मील वर्कर बैठे हड़ताल पर, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सभी रोगियों को शिवा अस्पताल प्रबंधन की तरफ से निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई व खून की जांच भी की गई। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ. हर्षा के द्वारा दी गई। इस मौके पर शिवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा लोगों को भविष्य में इस तरह की निशुल्क शिविर लगाने का आश्वासन दिया। इस शिविर में लैब टेक्नीशियन जसवंत चंदेल, निशा, अनुपमा, अल्पना व अनित व नरेश आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा। इस मौके पर आसपास के क्षेत्र के बहुत सारे लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है ।