JBT-डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, रिव्‍यू पिटीशन दायर करने उठाई मांग

शैलेश शर्मा। चंबा

जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षु विद्यार्थी संघ ने अपनी मांगों को लेकर चंबा के मुख्य बाज़ार से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली। जिसके बाद उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले पर जल्द रिव्यू पिटीशन डाली जाए। प्रशिक्षुओं ने ज्ञापन में बताया कि पिछले दो वर्षों से जो मामला माननीय उच्च न्यायालय में चला था जिसका फैसला 26 नवंबर को जेबीटी विपरीत रहा, जबकि सरकार का पक्ष भी जेबीटी प्रशिक्षुओं के हक में रहा था।

उन्‍होंने कहा उच्च न्यायालय के इस फैसले से चालीस हजार प्रशिक्षुओं के भविष्य का एक भद्दा मजाक किया है। अभी भविष्य में सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द माननीय न्यायालय में भी इस फैसले पर रिव्यू पिटीशन डाली जाए। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तब तक वे कक्षाओं का बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जेबीटी शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। उनका कहना है कि जब बीएड डिग्रीधारक जेबीटी में आ जाएंगे तो उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षु विद्यार्थी संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया कि यह 40 हजार जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षु विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल हैं। इसलिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह है कि समस्या के समाधान के लिए जल्द रिव्यू पिटीशन डाली जाए।