कई वर्षाें से बंद गेट काे खाेलने के लिए रेलवे विभाग से लगाई गुहार

कार्तिक। बैजनाथ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव की अगवाई में बैजनाथ में वार्ड-1 के लोग मारंडा (पालमपुर) में स्थित रेल विभाग के एईएन व एसडीएम कार्यालय मिले व ज्ञापन दिया। वार्ड-1 के लोगों का कहना है कि जो गेट रेल विभाग के द्वारा बंद किया गया है, उसको दोबारा सुचारू किया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने कहा कि यह गेट पिछले सात आठ वर्ष से बंद है और लोगों को इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ता है।

आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को बहुत दिक्कत आती है, जिस कारण बीमार व्यक्ति सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता है और न ही उसका सही इलाज होता है। ऋषभ पांडव का कहना है कि उन्होंने समस्त वार्ड-1 के लोगों से संपर्क करके उनके हस्ताक्षर करवाकर इस बात को रेल विभाग के एईएन के तहत उठाया है।

रेल विभाग के एईएन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार करके इस गेट को छोटी गाड़ियां व काराें इत्यादि के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव, सुरेश कुमार फुंगरी, राजकुमार, आनंद भूषण नंदी, अजय कुमार, कुलदीप कुमार, करण राणा, सक्षम, नरेश रिन्कू, शुभ राणा, नमन पांडव व शिवम आदि उपस्थित रहे।