जनता जानना चाहती आखिर बिंदल ने क्यों दिया इस्तीफा : बुटेल

नीरजा सूद। पालमपुर

पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि अभी स्वास्थ्य विभाग में हुई घोटाले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे राजीव बिंदल ने क्यों अपना इस्तीफा दिया है। जनता इस बात को जानना चाहती है कि इस सिलसिले में उनका क्या लेना देना था, क्या स्वास्थ्य विभाग को राजीव बिंदल चला रहे थे या विभाग उनके दिशा निर्देशन में चल रहा था। इन बातों का जबाव जनता जानना चाहती है और सरकार इस बारे जनता को बताए, जबकि शर्म होनी चाहिए कि सरकार इस घोटाले को छुपाने में लगी है। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक आशीष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुई घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग न्यायधीश से होनी चाहिए। जिसे लेकर कांग्रेस नेता राज्यपाल से भी मिल चुके है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना के 490 मामले हो गए। लेकिन सरकार ने इसे लेकर अब तक भी अपनी जिम्मेवारी नहीं समझी और वह इससे मुंह फेरती रही। उन्होंने कहा कि पत्रबम के जरिए से भी इस सरकार पर आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार और संगठन में हालात यह है कि उनकी लड़ाई सड़कों पर आ गई है। जिससे साफ है कि इस सरकार भगवान भरोसे चल रही है। जबकि बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने धर्मशाला को दूसरी राजधानी की घोषणा की थी। अब इस सरकार में उसको कोई अतापता नहीं है कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ। इस सरकार ने इस दर्जे को छीन लिया है।उन्होंने सरकार से कहा कि जनहित में विधायक निधि को दोबारा शुरु किया जाए, ताकि विधायक अपने विस में विकास कार्य कर सकें। इस मौके पर नप अध्यक्ष राधा सूद, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष त्रिलोक चंद, डा. मदन, अमित मनु समेत कई लोग मौजूद रहे।