नादौन के निवासी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11000 का चेक किया भेंट

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

उप मंडल नादौन के धनेटा क्षेत्र के भराडता गांव निवासी एक बच्चे ने उसे सरकार की ओर से मिलने वाले गुजारा भत्ते में से आपदा राहत कोश में अंशदान किया है। हर्षित उप्पल ने अपने पिता कुलदीप कुमार सहित शिमला जाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को स्वयं 11,000 रुपए का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चे की इस उदारता के लिए उसकी सराहना करते हुए उसे आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ेंः सभी पंचायतों में चरणबद्व तरीके से निर्मित किए जाएंगे भवनः पठानिया

ग्वाल पत्थर पंचायत के भराडता निवासी हर्षित धनेटा स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। हर्षित के पिता कुलदीप कुमार व्यापारी हैं जबकि माता अर्चना कुमारी ग्रहणी है। कुलदीप ने बताया कि हर्षित करीब 75 प्रतिशत तक दिव्यांग है और उसने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि वह आपदा राहत कोष में अंशदान करना चाहता है। जब माता.पिता ने उसे पैसे देने चाहे तो उसने कहा कि जो सहायता राशि उसे दिव्यांग भत्ते के तौर पर सरकार की ओर से मिलती है उन्हीं पैसों से अंशदान करना चाहता है इसलिए हर्षित ने मुख्यमंत्री को चेक भेंट किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें\