सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग आवाजाही के लिए बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण बंद पड़े सलापड़.तत्तापानी सड़क मार्ग बहाल होने से क्षेत्र की 4 पंचायतों के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़क मार्ग बहाल होने से क्षेत्र के लोग अब निजी वाहनों सहित परिवहन निगम की बसों में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुरेश शर्मा, हंसराज, रणजीत सिंह, पवन, लक्की, मस्तराम, तीर्थराम और बृजलाल ने कहा कि पिछले दिनों सुंदरनगर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग पर ऐहण गांव में भारी मात्रा में पहाड़ी से मलवा आ गया था जिस कारण सड़क मार्ग बीते कई दिनों से बंद था और लोगों को सतलुज नदी से बोट का सहारा लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ेंः नादौन के निवासी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11000 का चेक किया भेंट

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग बहाल होने से अब क्षेत्र की धवालए बटबाड़ाए हाड़ाबोई व धनयारा पंचायत के 6 हजार ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र के लोगों ने परिवहन विभाग सुंदरनगर और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि सुंदरनगर से ऐहण गांव तक आने वाली बस को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुंदरनगर राजकुमार पाठक ने कहा कि जैसे ही लोक निर्माण विभाग फिटनेस सर्टिफिकेट देता है तो सलापड़-तत्तापानी बस को ऐहण गांव तक शुरू कर दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें