बद्दी, बालद पुल के पास हो रही अवैध माईनिंग पर पुलिस की छापामारी

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी

बद्दी, बालद पुल के पास बारिश की आड़ में हो रही अवैध माईनिंग पर शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। वहां लगी पोक्लैन, टीपर व ट्रैक्टर, माईनिंग स्थल से भागने मे कामयाब हो गये। परन्तु पुलिस ने वहां हुई ताजी माईनिंग का निरिक्षण किया। मौके पर ही एसएसपी बद्दी मोहित चावला भी पहूंचे व उन्होंने अपने अधिकारियों को माईनिंग स्थल के साथ लगते क्रशरों की जांच के आदेश भी दिए। इस बार बरसात में माईनिंग के चलते भारी नुकसान हुआ है व प्रदेश सरकार ने खड्डों व नालों में माईनिंग पर पूर्ण प्रतिवंध लगाया हुआ है। परन्तु अवैध माइनिंग कर अपनी जेबें भरने वालों को जैसे ही मोका मिलता है तो यह लोग बालद नदी समेत अन्य नदियों व नालों में माईनिंग को अंजाम देना शुरू कर देते हैं।

यह भी पढ़ेंः सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग आवाजाही के लिए बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

बद्दी में जहां मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हुआ है यह अवैध माईनिंग वहां हो रही थी। जैसे ही सूचना मिली बद्दी पुलिस की टीम वहां पहूंची व थोड़े ही समय बाद एसएसपी बद्दी भी मौके पर पहूंच गए। उन्होंने पुलिस की टीम को कहा कि बालद नदी के साथ लगते क्रशरों का निरिक्षण किया जाए व माईनिंग के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही को बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें