फिल्मी स्टाईल में लूट, फर्जी ED बन की छापेमारी, लाखों की नगदी और सोना ले कर हुए छू-मंतर

Loot in film style, raid by fake ED, looting of millions in cash and gold
मुंबई के झवेरी बाजार में व्यापारी से लूटपाट
उज्जवल हिमाचल। मुंबई

मुंबई के झवेरी बाजार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरों ने फिल्मी स्टाईल में लूटपाट को अंजाम दिया है। मामले में बदमाशों ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर एक व्यापारी के यहां छापेमारी की और करोड़ों की लूटपाट को अंजाम दिया। आप सब ने अक्षय कुमार की ‘स्पेशल 26’ फिल्म तो देखी ही होगी।

इस फिल्म में फर्जी अफसर बनकर लूटपाट की गई थी और इसी फिल्म की तर्ज पर मुंबई के झवेरी बाजार में फर्जी ईडी अधिकारियों ने इस बारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि ईडी के नाम से सभी के हाथ पैर कांप जाते हैं। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस इन फर्जी ईडी अधिकारियों की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : शिमला में अब पर्यटकों को गाड़ियों पर देनी होगी ग्रीन फीस, MC ने तैयारियां की शुरु

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुबंई के झवेरी बाजार में एक व्यवसायी के कार्यालय पर 4 अज्ञात लोगों ने फर्जी छापेमारी की। आरोपियों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। बता दें की आरोपी ने शिकायतकर्ता व्यवसायी के कार्यालय में एक कर्मचारी को हथकड़ी भी लगाई थी। इसके बाद बदमाश व्यापारी के 25 लाख रुपए नकद और 3 किलो सोना ले कर रफूचक्कर हो गए।

उज्जवल हिमाचल डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।