शिमला में अब पर्यटकों को गाड़ियों पर देनी होगी ग्रीन फीस, MC ने तैयारियां की शुरु

मनाली की तर्ज पर ली जाएगी ग्रीन फीस
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में अब शिमला में आने वाले पर्यटकों से ग्रीन फीस ली जाएगी। ये फीस मनाली की तर्ज पर ली जाएगी जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक अप्रैल के बाद से ग्रीन फीस की लेना शुरू हो सकती है। प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद नगर निगम शिमला ने आमदनी बढ़ाने के लिए कई प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें से एक प्रस्ताव ग्रीन फीस का है।

यह भी पढ़ें : 10वीं व 12वीं कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई

बस, ट्रक के 300, कार के 200 और दोपहिया वाहन के लिए 50 रुपये ग्रीन फीस लेने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शहरी विधायक हरीश जनारथा के साथ नगर निगम के अधिकारियों की बैठक में ग्रीन फीस पर चर्चा हो चुकी है। नगर निगम द्वारा जल्द ही ग्रीन फीस के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा और अगर इसे राज्य सरकार से हरी झंडी मिलती है तो नगर निगम को ग्रीन फीस से हर साल करीब 12 करोड़ रुपए की आय होगी।

गौरतलब है कि शिमला शहर में साल 2014 में भी ग्रीन फीस लेने की व्यवस्था शुरू की गई थी। फीस लेने के लिए तारादेवी के पास बैरियर भी लगाया गया था, लेकिन यहां लगने वाले जाम और बैरियर के विवाद के चलते कुछ महीने बाद ही फीस वसूली बंद करनी पड़ गई थी।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।