राजपूत शिरोमणि की जयंती पर बुजुर्गों को दिया सम्मान

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर ने (आज) सोमवार को क्षेत्र के बुजुर्ग सम्मानीय लोगों को उनके घर द्बार पर जाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।

राजपूत सभा फतेहपुर चेयरमैन राघब पठानिया, प्रधान नरेंद्र मनकोटिया, पूर्व प्रधान जगदेव पठानिया, वरिष्ठ सलाहकार रघुबीर पठानिया, डॉक्टर भूरी सिंह, जोगिंदर गुलेरिया, बलजीत राणा, बिशंबर राणा, रणबीर सलारिया व तारा सिंह समियाल सहित अन्य ने बताया सभा प्रतिवर्ष राजपूत शिरोमणि की जयंती धूमधाम से मनाती आई है, लेकिन इस बार कोविड-19 के बचाब को जारी गाइडलाइन अनुसार गांव स्तर पर बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए जयंती मनाने का निर्णय लिया था।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

बता दें इस बार सभा ने दो बार राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का गौरब हासिल किया है। इससे पूर्व 9 मई को सभा द्बारा सोशल मीडिया के माध्यम से राजपूत शिरोमणि को नमन किया था। बता दें राजपूत सभा पिछले करीब सात वर्षाें से जनसेवा के कार्य कर रही है। बता दें आज दिन तक सभा ने अपने ही बूते पर आर्थिक रूप से पिछड़े व प्रशासन के सताए लोगों की सहायता करते हुए न्याय दिलवाया है।