उठाऊ पेयजल योजना बनी सफेद हाथी, लोग परेशान

पीयूष शर्मा। करसोग

करोड़ाें रूपए खर्च करते हुए उठाऊ पेयजल योजना स्थापित करने के बावजुद उपमड़ल करसोग के देव बड़योगी उठाऊ पेयजल योजना के दो मोटरें खराब होने के कारण सात पंचायतों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, ज़िसमें बिंदला, शाकरा, बगशाड, सावींधार (जसल), मेहरन, थली और कांढा इत्यादी पंचायतें शामिल हैं। इसमें कुल तीन मोटरें हैं, ज़िसमें से एक पिछले कई वर्षाें से खराब पड़ी है और दूसरी लगभग दो माह से खराब पड़ी है।

एक मोटर जो चालू हालात में है, परंतु ये भी सूचारू रुप से काम नहीं कर रही है। स्वर्ण भूमि युवक मंडल बगशाड ने कई बार विभाग को अवगत भी करवाया, लेकिन न ही तो मोंटरें बदली जा रही हैं और न ही तो समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रभावशाली कदम उठाया गया।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

सेवा सुरक्षा सहयोग के प्रभागिय निदेशक टीसी बरागटा, युवक मंडल प्रधान कमल ठाकुर और संस्थापक संजय ठाकुर ने जानकारी देते हूए बताया कि इस योजना का बडयोग मे बना स्टोर टैंक 1,95000 हजार लिटर का है, ज़िसमें हर रोज तीन से चार फूट पानी ही आ रहा है , जो कि इतने बड़े एरीये के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

पीने का पानी न मिलने के कारण कुछ लोगों को घोड़े और खच्चर के ऊपर कई किलोमीटर दूर पानी लाना पड़ रहा है। अगर इस उठाऊ पेजल योजना को नियमित रुप से नहीं चलाया गया, ताे सिंचाई व जन स्वस्थ्य विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जेई बुली चंद ने बताया कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा और मोटर ठीक करवाने का काम शुरू कर दिया है।