बड़ी राहत : डाइलिसिस टेक्निशियन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, रि-सेंपलिंग में खुलासा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के लिए सोमवार सुबह एक बड़ी राहत की खबर लेकर आई। मामले में कोरोना पीड़ित नगर परिषद नेरचौक के रत्ती वार्ड निवासी महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने आए सुंदरनगर के सफायर डाइलिसिस सेंटर के टेक्निशियन अमन वर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देर रात जारी की गई टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सुंदरनगर सहित कई अन्य जिला के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

वहीं, मामले में डायलिसिस सेंटर के टेक्नीशियन का कोरोना पॉजिटिव महिला से सीधा संपर्क होने के कारण इसकी टेस्ट रिपोर्ट को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई थी। इसी कारण मामले में अमन वर्मा की पिछले कल रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए रि-सेंपलिंग भी की गई थी। पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान और एसएमओ डा. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि डायलिसिस टेक्नीशियन अमन वर्मा का कोरोना पाजिटिव महिला के सीधे संपर्क में आने के बाद एक अन्य स्टाफ नर्स सहित कोविड-19 के लिए सेंपल लिए गए थे।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि अमन वर्मा के सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि अमन वर्मा की पिछले कल दोबारा सेंपलिंग ली गई थी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी इन्हें 14 दिन का होम क्वारंटीन का पीरियड पूरा करना होगा। बता दें कि बीते 20 मई को जिला मंडी की नेरचौक नगर परिषद के वार्ड रत्ती में एक किडनी रोग से ग्रस्त महिला की कोविड-19 पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

वहीं, कोरोना पाजिटिव अशोका रानी की कांटेक्ट हिस्ट्री खगांलने के बाद 13 मई को पीड़िता का डायलिसिस सुंदरनगर के सफायर के डायलिसिस हेल्थ केयर सेंटर में होना पाया गया। इसके उपरांत जांच के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवल कोरोना वायरस को लेकर पीड़िता के साथ सीधे संपर्क में आने को लेकर डायलिसिस टेक्नीशियन अमन वर्मा और स्टाफ नर्स अनिता देवी का सेंपल लिया गया था।

इसमें स्टाफ नर्स के सेंपल की रिपोर्ट पिछले कल ही नेगेटिव आ गई थी, लेकिन डायलिसिस टेक्नीशियन अमन वर्मा की पिछले कल कोविड-19 टेस्ट को लेकर दोबारा सेंपल लिए गए थे। वहीं, अब मामले में रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।