कोरोना पॉजिटिव मामले में संबंधित क्षेत्र में बनाए गए कन्टेनमेंट व बफर जोन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

गत दिवस उपमंडल फतेहपुर की पंचायत जगनोली के वार्ड-6 से संबंधित करीब 51 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके चलते प्रशासन ने वार्ड-6 को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं, उक्त पंचायत के वार्ड-4 ,5 व 7 को बफर जोन में रखा गया है।

एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडाेत्रा ने बताया कन्टेनमेंट जोन में 14 दिन तक लोगों के बाहर आने व जोन के अंदर जाने पर पाबंदी रहेगी, तो वहीं बफर जोन में 2 या 3 दिन के बाद आवाजाही हो सकती है। बताया उक्त जोन में लोगों को जरूरी चीजें जैसे दूध, ब्रेड, करियाना व सब्जी सहित अन्य को उपलब्ध करबाने के लिए दो गाड़ियां लगाई जा रही हैं।

उन्होंने संबंधित वार्ड के लोगों से भी अपील की है कि वाे अपनी, परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए घरों में ही रहे। साथ ही उन्होंने चेताया भी अगर किसी ने नियमों को तोड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।