हिमाचल : गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, पर्यटकों को लेकर आपस में भिड़े रेस्तरां संचालक

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली में इन दिनों पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में प्रशासन को एहतिहात बरतने की आवश्यकता है। लगातार मनाली में घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पहले मनाली में पंजाब के पर्यटकों द्वारा तलवार दिखाने का मामला सामने आया। अब बीती रात लगभग 10 बजे मुस्लिम समुदाय के दो रेस्तरां संचालक आपस में ही भीड़ गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस भी दिखाई दे रही है लेकिन पुलिस का दोनों रेस्तरां मालिक को कोई डर दिखाई नहीं दे रहा। पुलिस के सामने ही दोनों आपस मे उलझते रहे।

यह भी पढ़े : सक्रांति के उपलक्ष्य पर जनमानुष सेवा संगठन ने लगाया लंगर

हालांकि पुलिस ने आकर बीच बचाव किया लेकिन ग्राहकों को लेकर दोनों दुकानदार आपस में भीड़ पड़े। उनकी लड़ाई से माल रोड में अशांति का माहौल हो गया। इस पर मनाली पुलिस ने दोनों पर सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने को लेकर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माल रोड के साथ मॉडल टाउन में मोहमद असलम पुत्र इकरार मोहम्‍मद जो महबूब गंज थाना शाहदतगंज लखनऊ निवासी है। वह हडिम्बा कॉम्प्लेक्स में जाईका रेस्तरां चलता है। उनके साथ ही मोहमद शेख पुत्र मकसूद जो जीरकपुर जिला बिजनोर यूपी का निवासी है वो भी मुग़ल दरवार नामक रेस्तरां चलता है। दोनों वीरवार रात को अपने ग्राहकों को लेकर आपस में उलझ पड़े। पुलिस ने दोनों को सीआरपीसी की धारा 107/ 151 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : ग्राम पंचायत ज्योली देवी मे चलाया प्लास्टिक हटाओ अभियान

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।