BREAKING : ऑडिया वायरल मामला : प्रदेश सह प्रभारी के खिलाफ बयानबाजी पर गिरी गाज

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी को पद से हटाया

शंकुतला देवी। कुल्लू

कुल्लू जिला में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा भाजपा प्रदेश सह प्रभारी पर बयानबाजी करने पर मीडिया प्रभारी को हटाया गया है। इसमें अनुशासनहीनता करने पर यह गाज गिरी है। कुल्लू में हुई बैठक के बाद जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने एक ब्यान में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन पर आरोप लगाए हैं कि प्रदेश भाजपा सह प्रभारी ऐसी अमर्यादित बात करें, तो वह पार्टी हित में नहीं। इसके बाद कुल्लू भाजपा के जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी को पद से हटाया गया।

ऐसे में अब राजनीति में उठापटक होनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बिलकुल भी सहन नहीं की जाएगी। कुल्लू जिला में लगातार इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। इससे पूर्व महिला मोर्चा की बैठक में ऑडिया वायरल हो गया और इस पर दो पदाधिकारियों को पद से हटाया गया। वीरवार को सुबह राजेंद्र चौधरी ने ब्यान जारी किया और दोपहर बाद जिला मीडिया प्रभारी को पद भारमुक्त किया गया है।