कैप्टन और सिद्धू की दूरिया हुई खत्म, सिद्धू आज संभालेंगे प्रदेश की कमान

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही तकरार कम होती नजर आ रही है। अब पंजाब में कांग्रेस के हालत सुरधारने लगे है। इससे पहले कैप्टन और सिद्धू की नोकझोक से कांग्रेस की अंतरकलह सामने आ रही थी। लेकिन अब सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस में प्रधान पद मिले से सब चर्चो पर विराम लग गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचलः महिला ने परिवार पर लगाया जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप

आज नए प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू थोड़ी देर में अपना पदभार संभालेंगे। वे चंडीगढ़ पंजाब भवन पहुंच चुके हैं। उनके अलावा कांग्रेस के मंत्री और विधायक भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के आमंत्रण पर चाय पीने पंजाब भवन पहुंचने लगे हैं। कैप्टन भी पंजाब भवन पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े : पुत्र, सौभाग्य और संपदा के लिए आज रखें कोकिला पूर्णिमा का व्रत

सारे मनमुटाव को नजरअंदाज करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेने पर सहमति जता दी थी। हालांकि सिद्धू ने अब तक कैप्टन की मांग के अनुसार उनसे माफी नहीं मांगी है। लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद कैप्टन इस समारोह का हिस्सा बनने को तैयार हुए हैं।

सिद्धू के अलावा पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, संगत सिंह गिलजियां और पवन गर्ग भी अपना पदभार संभालेंगे। समारोह में पंजाब प्रभारी हरीश रावत समेत सुनील जाखड़ और पार्टी के सभी विधायकों, मंत्रियों व सांसद भी मौजूद रहेंगे।