देश में कम हुआ संक्रमण से माैत का आंकड़ा, 35,342 नए मामले

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

देश में अभी 4,05,513 सक्रिय मामले हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.3 फीसद है वहीं देश में अभी का रिकवरी रेट 97.36 फीसद है। 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 3,881 संक्रमित कम हुए। हर दिन आने वाले संक्रमण के मामलों की दर 2.12 फीसद दर्ज की गई है। लगातार 32 दिनों से यह 3 फीसद से कम है। मंत्रालय के अनुसार, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.14 फीसद है। वहीं, मृत्यु दर 1.34 फीसद है। देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का असर पिछले 24 घंटे में आए आंकड़ों में दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 500 से भी कम मौतें दर्ज हुई हैं। हालांकि नए मामलों का आंकड़ा 35342 है।

इस दौरान कोरोना वायरस की 54,76,423 वैक्सीन लगाई गईं। 16 जनवरी से देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक देश में कुल 42,34,17,030 खुराकें दी जा चुकी हैं। अब तक देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या 4,19,470 है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 3,04,68,079 है, जिसमें से 38,740 पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अब तक कुल 45,29,39,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से केवल गुरुवार को 16,68,561 सैंपल टेस्ट किए गए।

2020 के अगस्त में ही भारत ने कोरोना संक्रमण के 20 लाख के आंकड़े को पार कर लिया और फिर 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से भी अधिक मामले देश में आ चुके थे। 60 लाख से अधिक मामले पिछले साल के 28 सितंबर को दर्ज हुए और 11 अक्तूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्तूबर को 80 लाख से अधिक, 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस साल भारत ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को झेला और 4 मई को भारत ने दो करोड़ से अधिक संक्रमितों की संख्या दर्ज की। इसके बाद 23 जून को मामले में एक करोड़ की और बढ़ोत्तरी हुई और तीन करोड़ से अधिक संक्रमित हो गए।