3 मंजिला मकान सहित दाे और मकान हुए जलकर राख

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कुल्लू

मणिकर्ण के गांव कालका में अचानक आग लगने से लगभग तीन मकान जलकर राख हाे गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लाेगाें द्वारा आज बुझाने के लिए कड़ी मशक्त कर रहे थे। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कालका गांव में आगजनी की घटना पेश आई है। यहां तीन मकान के आग की चपेट में आने की जानकारी मिली है। आगजनी की यह घटना सोमवार आधी रात को पेश आई। जानकारी के मुताबिक आग देवी सिंह नाम के व्यक्ति के मकान से शुरू हुई, जिसमें उनके 10 कमरों का मकान पूरी तरह से राख हो गया है।

इसके बाद दो और मकान भी आगजनी की चपेट में आ गए हैं। आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने घटना के दौरान अपने स्तर पर भी आग को काबू पाने का भी प्रयास किए, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि तीन मकानों को जलने से नहीं बचाया जा सका। घटना में देवी सिंह के 10 कमरों वाले मकान के साथ-साथ टीकम दासी पत्नी स्वर्गीय खेमाराम के छह कमरों का मकान भी पूरी तरह से जल गया है।

वहीं, प्यारे सिंह नाम के व्यक्ति का 3 मंजिला मकान भी आगजनी की भेंट चढ़ा है। इस घटना में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी अधिकारियों और कर्मचारियों का दस्ता मौके पर पहुंच गया है और दमकल विभाग भी आगजनी के आकलन करने में जुटा हुआ है।