सड़क की दशा नहीं सुधार सकते जनप्रतिनिधि, ताे वाेट डालना बेकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। रामपुर बुशहर

सड़क ठीक नहीं तो फिर वोट किस लिए डालें, जब जनप्रतिनिधि सड़क की दशा सुधारने में ही सक्षम नहीं तो फिर वोट डालना बेकार है। यह सड़क रामपुर व रोहड़ू को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत एवं रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि कई मर्तबा लोगों ने इस बारे शिकायत की। उपमंडल के तहत नरेण पंचायत के 3 गांव के लोगों ने पंचायत प्रधान की अगुवाई में उपमंडल अधिकारी से मुलाकात कर चुनाव बहिष्कार करने की सूचना दी।

लोगों ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों की ओर से पारित प्रस्ताव की प्रतियां भी सौंपी, जिसमें लोगों ने चुनाव बहिष्कार की सहमति जताई है और यह सूचना चुनाव आयोग तक पहुंचाने की मांग की है। पंचायत प्रधान की अगवाई में आये लोगों ने कहा कि शरण जराशी, थाना धार, नागा टिक्कर व ऊपरी जराशी आदि गांव के सभी ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

इसका कारण विगत 20-22 वर्षों से ब्रांदली से सुंगरी के मध्य करीब 9 किलोमीटर मुख्य मार्ग की सरकार व विभाग की ओर से सुध न लेना है। ऐसे में ग्रामीणों ने विभिन्न संगठनों के तले बैठक कर प्रस्ताव पास कर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसीलिए एसडीएम रामपुर के माध्यम से चुनाव बहिष्कार की सूचना चुनाव आयोग तक पहुंचाने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को सूचना दे दी है, अब जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है वह समस्या सुलझाएं या लोकतंत्र को बचाएं।