गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से बिगड़ा घरेलू बजट, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

शुभम शर्मा। रक्कड़

पट्रोल डीजल के बाद रसोई गैस सिलेंडर के एकाएक दाम बढने पर मजदूूूर संघ के नेता एंव ग्राम पंचायत चौली के उप प्रधान दलीप सिह वर्मा प्रदेश ब केन्द्र सरकार पर धाबा बोला है तो बही इस दौरान अपने चूल्हे चौंके के बजट को बिगड़ता देखकर खाली गैस सिलेडरो को लेकर महिलाएं भी सड़कों पर उतर आई है। महिलाओं ने सरकार को दोटूक चेतावनी देते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेडर के बढे हुए दाम तुरन्त बापिस न किए तो मजबूरन सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा।

महिलाओं का कहना है कि एक तो कोरोना संकट मे मंदी का दौर और ऊपर से प्रदेश मे गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होने से घरेलू बजट बिगड़ गया है। उन्होंने कहा की रसोई गैस निर्माता कंपनियों ने मात्र कुछ ही दिनों के भीतर घरेलू रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर भारी वृद्धि कर दी और सरकार सिर्फ मूकदर्शक बन के रह गई है।