हमीरपुर में दुखद हाद*सा…! 28 वर्षीय युवक की गई जा*न

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत शनिवार को बाइक हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हमीरपुर बाईपास सड़क पर लाहलड़ी के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक की गति तेज थी और युवक इस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बाइक बाईपास की ओर से विपरीत दिशा से आ रही कार से टकराने के बाद सड़क के बाहर खड़े टिप्पर से टकरा गई।

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार 11 बजे के करीब हुई है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक युवक की पहचान नवीन कुमार (28) पुत्र रूप लाल निवासी गवारडू के रूप में हुई। युवक की पांच माह पहले ही शादी हुई थी और वह अपने कार्य स्थल पर जा रहा था। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने कहा कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...