दोस्त की नई बाइक से ले रहा था ट्राई, ट्रक ने कुचला

road accident
road accident

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां में एक युवक को दोस्त की नई बाइक की ट्राई लेना जानलेवा साबित हुआ। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पठानकोट मंडी मार्ग पर गांव त्रिंड में देर रात हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 10 बजे कुछ युवक एक नई बाइक की ट्राई ले रहे थे।

नगरोटा बगवां के त्रिंड गांव में हादसा

जिसमें कुणाल कुमार पुत्र सतपाल आयु 24 वर्ष (राजा का तालाब) नूरपुर का रहने वाला था और दोस्त के घर आया था। वह अपने दोस्त की नई बाइक की ट्राई ले रहा था कि नगरोटा से बड़ोह रोड की तरफ जाते वक्त विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों में से पहले ट्रक के साथ अनियंत्रित होकर टकराया और फिर पीछे आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।

ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वीडियो की फुटेज नगरोटा पुलिस ने साथ लगे मकान के सीसीटीवी कैमरे से बरामद कर ली है। वह अज्ञात वाहन के खिलाफ 279, 304 ए आईपीसी व 187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वही शव को देर रात पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने की है।