सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, चालक की मौत

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

तकनीकी खराबी का एहसास होने पर सडक़ किनारे गाड़ी को खड़ी कर उसकी जांच कर रहे चालक को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल चालक को आंनदपुर साहिब अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी गांव कुठेड़ा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। स्वारघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में नजीर दीन निवासी मलांगण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर ने बताया है कि गत रविवार की रात को वह रणजीत सिंह के साथ गाड़ी में खन्ना मंडी जिला फतेहगढ़-पंजाब की ओर जा रहे थे ।पिकअप जीप को रणजीत सिंह चला रहा था।

गरामोड़ा के पास पहुंचे तो रणजीत ने बताया कि गाड़ी की ब्रेक सही से नही लग रही है। जिस पर रणजीत ने जीप को सडक़ के एक किनारे खड़ा किया और गाड़ी से नीचे उतर कर गाड़ी को झुककर चैक करने लगा।

इतने में एक कार जिसका नंबर धुंध होने के कारण वह सही से नही पढ़ा सका, ने रणजीत को टक्कर मार दी। जिससे रणजीत को काफी गंभीर चोट लगी। वह घायल रणजीत को एक अन्य जीप में डाल कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल आनंदपुर साहिब ले गया। जहां चिकित्सक ने रणजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि स्वारघाट थाना में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।