भारी बारिश से सड़क बनी तालाब

सुमित राठौर। हमीरपुर

डिडवी टिक्कर से ताल जाने वाली सड़क पर भारी बारिश के चलते सड़क के बीचो-बीच जलभराव हो गया, जिस कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी की निकासी सही ना होने के चलते एक जगह पर ही पानी का जलभराव हो गया है। इस बारे में विभाग को भी सूचित किया गया है।

वाहन चालकों तथा स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से निकासी नालियों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के चलते सड़क पर पूरी तरह से जलभराव हो गया है जिस कारण यहां पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।

आपको बता दें कि सड़क पर हालत ऐसे हैं कि पैदल चलना तो दूर, वाहन चालकों के लिए भी परेशानी बनी हुई है। वहीं इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विनोद कंवर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नालियों में कचरा भरने के कारण नालियां बंद हो गई है जिस कारण पानी की निकासी सही ना होने के चलते सड़क पर पानी जमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर जेसीबी को भेज दिया गया है और निकासी नालियों को खोला जा रहा है जेसीबी के माध्यम से खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ताल की ओर से आने वाली नाली को साफ कर दिया गया है। विनोद कंवर ने कहां की कनकरी की ओर से आने वाली निकासी नाली पर विभाग ने जेसीबी लगाई है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।