हादसाें काे न्याैता दे रही सड़क, विभाग बेखबर

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

ग्राम पंचायत द्रुग के वार्ड-4 की सड़क की हालत दयनीय आए दिन हादसों का शिकार यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कहा कि द्रुग पंचायत के वार्ड-4 में सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कई बार यहां पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस बारे लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवा चुके हैं, परंतु कई वर्षों से यह समस्या गांव वासियों की जैसे कि वैसी ही है।

यह भी देखें : सोलन की जनता को मार्च माह के अंत तक मिलेगी शामती बाईपास की सौगात…

तिलक राज ने कहा कि इस रोड से रोज सैकड़ों गाड़ियां सरकारी व निजी आवाजाही करती हैं, परंतु शासन व प्रशासन इस बारे कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। मात्र 50 मीटर का रास्ता है, जो प्रशासन की नाकामियों की वजह से हादसों का शिकार हो रहा है। तिलक राज ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को शीघ्र अतिशीघ्र जनता के हित में दुरुस्त किया जाए, ताकि जो लोगों को असुविधा हो रही है, उससे निजात मिल सके। साथ ही प्रशासन की नाकामी पर भी पर्दा डल सके। क्योंकि चढियार क्षेत्र का यह मुख्य सड़क मार्ग है।