सड़क मार्ग का स्टेट क्वालिटी मॉनिटर कमेटी ने लिए सेंपल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क मार्गों को लेकर सरकार के द्वारा क्वालिटी को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत वीरवार को जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के गुरूकोठा-गढ़यात्र सड़क मार्ग का निरीक्षण क्वालिटी कंट्रोल मॉनिटरिंग टीम के द्वारा किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केे अंतर्गत निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्वालिटी कंट्रोल मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा निरीक्षण कर सड़क में इस्तेमाल की गई सामग्री की गहनता से जांच की गई।

अब इन सेंपलों की विभाग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार टेस्टिंग लैैैब में जांंच की जाएगी। पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन रिवालसर के एसडीओ ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता जांच के लिए हर 3 महीने बाद स्टेट और सेंट्रल क्वालिटी मॉनिटरिंग टीम द्वारा कार्य का निरीक्षण किया जाता है। इसके तहत निर्माणाधीन गुरुकोठा-गढ़यात्र यह निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के तहत जो भी सड़कों का निर्माण किया जाता है, उसके लिए सड़क की गुणवत्ता की जिम्मेदारी स्टेट क्वालिटी मॉनिटरिंग टीम को दी जाती है।