छात्र हितों के मुद्दे पर राजनीति नहीं: विक्रमादित्य सिंह

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पीजी की प्रवेश परीक्षा करवाने को लेकर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हंै। इसी कड़ी में वीरवार को एनएसयूआई के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य भी शामिल हुए। शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई राजनीति नही कर रहे हैं, क्योंकि यह छात्र हितों का मुद्दा है राजनीति का नहीं।

  • एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस विधायक

  • वीसी से मिलकर मांगों को उनके समक्ष रखा

उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे है और भविष्य में भी उठाएंगे। इस दौरान वे विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार से भी मिले और छत्रों की मांगों को उनके समक्ष रखा। कुलपति ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा। एसएफआई के छात्र भी प्रवेश परीक्षाओं को ना करवाए जाने को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं आज भी पिंक पेटल पर धरना दिया।

लगातार यही मांग की जा रही है कि पीजी की प्रवेश परीक्षा करवाई जाए। साथ ही विश्वविद्यालय को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्रों की मांगों को नहीं माना गया तो एसएफआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।