लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ सहन नहीं : उपायुक्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने त्यौहारों के सीजन को देखते हुए एडवाईजरी जारी की है। उन्होनें बाजार में किसी तरह की आगजनी या अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिशाा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा है कि किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला उपायुक्त के सी चमन ने कहा कि त्यौहारों के मौसम मे बाजार में आगजनी की घटनओं सहित कई घटनाएं घटने का अंदेशा हर समय बना रहता है।

  • डीसी ने दी अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत
  • किसी भी सूरत में नहीं सहा जाएगा बाजार में अतिक्रमण
  • बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना जरूरी

इसके तहत कोई भी दुकानदार अतिक्रमण ना करें, ताकि किसी भी तरह की आगजनी पर समय रहते काबू पाया जा सके। उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वह अतिक्रमण पर नजर रखें व उचित कार्यवाही करें। बात करते हुए उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बताया कि त्यौहारों के मौसम को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं कि 15 नवंबर तक सभी दुकानें रविवार को भी खुल सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यपारी अतिक्रमण न करें व अपने दायरे में रह कर कार्य करें। अन्यथा प्रशासन अपनी कार्यवाही अमल में लाएगा। उपायुक्त ने व्यपारियों से अपील की है कि वह प्रशासन का सहयोग करें।