वन विभाग की 9 सड़कों को मंजूरी मिलने पर पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू किया सीएम का थैंक्स

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र रजियाण खास में दौरा किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विकास कार्यों पर चर्चा कर वहां की समस्याओं को भी जाना। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि मेरे समय काल में निकाली गई 9 सड़कों को वन विभाग द्वारा 15 वर्ष के बाद मंजूरी मिली मिली। जिसके लिए कांगड़ा विधानसभा की जनता व अपनी तरफ से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने ने विधायक पवन काजल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक विकास करवाने में नाकाम साबित हुए है।

उन्होंने कहा कि लिंक रोड बंदला से रसूह चौंक, लिंक रोड कालका माता से कपाड़िया बाई चिलबई, भारथा द्रोबिया सड़क, ग्राम पंचायत गाहलियां राढ बस्ती पंतेहड़ सड़क, लिंक रोड पंचायत पलेरा विल गलूआ नगई टल्ला हरिजन बस्ती, लिंक रोड रुहालकड़ भाटी से मोहाल रुहालकड, फ्रीडम फाइटर सूरम सिंह पड्डा के घर से लेकर संध से बोहडक्वालू, जलाड़ी जन्यानकड़ से जटैहड़ संगम तक, जन्यानकड़ से ओल्ड डिस्पेंसरी तक इन सड़कों को मंजूरी मिली है।

इस मौके पर रजियाणा खास के प्रधान हंसराज, उप प्रधान राजेश कुमार, डाव साहिब सिंह दबकू, कांगड़ा भाजयुमां के मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजयुमो एसी मोर्चा के अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदीप कोंडल, शमशेर सिंह, मेहर चंद, शामिल रहे।