हिमाचल: जिंदगी व मौत से लड़ रहा रोशन, CM से लगाई गुहार

उज्जवल हिमाचल। सुंदरनगर

देश की युवा सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही एवं प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने धनरास गांव पहुंचकर पीड़ित रोशन लाल व परिजनों के साथ दर्द साझा किया। मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की कनैड़ पंचायत के धनरास गांव का रोशन लाल बीमारी से ग्रसित होने के कारण पिछले 10 वर्षों से जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। पीड़ित रोशन की आर्थिक हालत बेहद नाजुक है।

यह भी देखें : जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं का हल्ला बोल, फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में जाने की कही बात

बीमारी से ग्रसित रोशन के इलाज के लिए अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है और न ही यह परिवार आईआरडीपी में शामिल किया गया है। पीड़ित रोशन के दो बेटे हैं, जो मेहनत मजदूरी कर जहां परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। वहीं, पिता की बीमारी पर पाई-पाई जोड़ कर अभी तक लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। पिता की बीमारी के कारण पूरा परिवार बेहद परेशान है साथ ही पाई-पाई के लिए मोहताज है।

जबना चौहान ने बताया कि पीड़ित रोशन लाल की बहुत ही दयनीय हालत है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उपायुक्त मंडी से पीड़ित रोशन लाल के इलाज के लिए आर्थिक मदद करने की मांग की है। साथ ही इस परिवार को आईआरडीपी में शामिल करने की गुहार लगाई है। जबना चौहान ने सरकार व प्रशासन के इलावा समाजसेवी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों से भी इस पीड़ित परिवार की सहायता के लिए स्वेच्छा से आगे आने की अपील की है।