समाजसेवा को समर्पित जीवन जीने वाले पूर्व विधायक डॉ शिव कुमार की कमी खलेगी: धूमल

रवि ठाकुर। हमीरपुर

समाज सेवा को समर्पित जीवन जीने वाले पूर्व विधायक डॉ शिवकुमार की कमी बहुत खलेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने पालमपुर के समाजसेवी डॉ शिवकुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि डॉ शिवकुमार ने पालमपुर में रहते हुए समाज के लिए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए, जिनमें प्रमुख रूप से चिकित्सा जगत में आंखों के अस्पताल उन्होंने खुलवाए, रोटरी संस्था के माध्यम से उन्होंने और भी कई जगह चिकित्सा सुविधाएं समाज के लिए मुहैया करवाई।

उन्होंने अपना जीवन समाज को पूर्णत, समर्पित करते हुए सदैव समाज सेवा को अपना धर्म मान के जीवन जीया। पूर्व में पालमपुर के विधायक रहे डॉ शिवकुमार कीजीवनशैली, सोच एवं कार्य सदैव समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं समाज में उनके द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस सदमे को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।