रोशनी देवी ने अस्पताल को दान किया सिनेस्कोप

अस्पताल में ENT चेकअप करवाने आने वाले मरीजों को होगी उपचार में सुविधा

Roshni Devi donated Cinescope to the hospital
रोशनी देवी ने अस्पताल को दान किया सिनेस्कोप

जोगिंद्रनगर:- जोगिंद्रनगर की रोशनी देवी ने अपने स्व. पति रमेश चंद शर्मा की याद में जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल में ENT का ईलाज़ करवाने में सहायक यंत्र सिनेस्कोप अस्पताल को भेंट किया। रोशनी देवी ने बताया कि जब वह अपने गले का चेक अप करवाने अस्पताल गई तो ENT स्पेशलिस्ट ने उन्हें बताया कि उनके पास सिनेस्कोप नामक यंत्र उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते वे उनके गले कासिनेस्कोप नामक यंत्र चेकअप करने में असमर्थ हैं।

यह खबर पढ़ेंः नालागढ़ पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में पांच आरोपियों को पंजाब से किया गिरफ्तार

ऐसे में उन्हें विचार आया कि उनकी तरह न जाने कितने ही और ENT के मरीज़ जोगिंद्रनगर अस्पताल आते होंगें, जिन्हें इस उपकरण के उपलब्ध न होने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी विचार को मन में रखते हुए उन्होंने अपने स्व. पति रमेश चंद शर्मा की याद में ये यंत्र अस्पताल को भेंट किया।

ताकि यहां पर आने वाले अन्य मरीजों को इस यंत्र की उपलब्धता न होने से किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। अस्पताल एसएमओ रोशन लाल कौंडल सहित समस्त स्टाफ ने ENT का ईलाज़ करवाने में सहायक यंत्र सिनेस्कोप अस्पताल को भेंट करने के लिए रोशनी देवी का आभार वक्त किया है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।