रोटरी क्लब ने अध्यापकों को दिया सम्मान

उमेश भारद्वाज। मंडी

अध्यापक दिवस को लेकर रोटरी क्लब सुंदरनगर ने स्थानीय प्रतिष्ठित स्कूलों के 9 अध्यापकों को राष्ट्र निर्माता के पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। रोटरी क्लब सुंदरनगर के प्रधान रोटेरियन अमित कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सुंदरनगर के साक्षरता मिशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कपूर ने की और इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम धर्मेश रामोत्रा रहे। रोटरी क्लब की सचिव रश्मि शर्मा ने बताया इस राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार के लिए लगभग 30 अध्यापक नामांकित किए गए थे। इसके तहत कमेटी रोटेरियन डॉ. सुमन गुलेरिया, डॉ. अजय कपूर, सरोज शर्मा और अनिल गुप्ता ने सभी दस्तावेजों को देखने के उपरांत 9 अध्यापकों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया।

  • राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से नवाजे 9 अध्यापक
  • एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

इसमें डॉ. रितिका कौशल एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, सुनीता रानी बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंजुला वर्मा राजकीय स्कूल बग्गी, मनोज वालिया सीसे(कन्या) स्कूल, लीना शर्मा राजकीय स्कूल महादेव, रजनी पाठक महावीर पब्लिक स्कूल, दिव्या ज्योति डीएवी पब्लिक स्कूल, राकेश शर्मा राजकीय स्कूल बोबर और गोपाल सिंह ठाकुर सीसे(कन्या) पाठशाला सुंदरनगर को पुरस्कार से नवाजा गया।

इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्र ने रोटरी के समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की और उन्होंने सुंदरनगर को और सुंदर कैसे बनाया जाए इसके ऊपर अपने विचार भी सांझा किए। साथ ही एसडीएम ने पुरस्कार पाने वाले अध्यापकों को बधाई भी दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब सुंदरनगर के सभी सदस्य मौजूद रहे।