सुंदरनगर में शीघ्र खुलेगा रोटरी इंटरनेशनल सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल

उमेश भारद्वाज। मंडी

अब मंडी जिला के सुंदरनगर में आंखों के ईलाज के लिए रोटरी इंटरनेशनल सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल खोलने जा रहा है। इससे सुंदरनगर, बिलासपुर, मंडी, करसोग और नाचन क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। रोटरी क्लब सुंदरनगर के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित कौशल ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में आंखों के अस्पताल के लिए जमीन देख ली गई है और सारी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी है। आंखों का अस्पताल बनने से सुंदरनगर और मंडी व बिलासपुर के क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सुविधा प्राप्त होने जा रही है।

अमित कौशल ने कहा कि इसके साथ उनका मुख्य उदेश्य गरीब बेटियों की पढ़ाई और बीमारी की हालत में अपना ईलाज करवाने में असमर्थ लोगों का ईलाज करवाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने रोटरी के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि उनका मार्गदर्शन और साथ बनाए रखें। वहीं, इससे पहले कार्यक्रम में रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित कौशल की पद पर विधिवत ताजपोशी रोटरी इंटरनेशनल के गवर्नर डॉ. उपेंद्र सिंह घई द्वारा की गई। इस अवसर पर सेक्रेटरी रश्मि, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी अनिल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट खरबंदा, उपप्रधान अनिल गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता, सार्जेंट सुरक्षा फाउंडेशन चेयर उमेश गौतम व मेंबर चेयर प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य रोटरियन मौजूद रहे।