पुजारी वर्ग ने वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए रखा मौन, माता ज्वाला से की प्रार्थना

ज्वाला माता के परम भक्त थे वीरभद्र, पुजारी वर्ग से रखते थे स्नेह

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह के लंबी बीमारी के बाद वीरवार को निधन के बाद ज्वालामुखी का पुजारी वर्ग भी खासा आहत है। वीरभद्र सिंह जब भी ज्वालामुखी कांगड़ा प्रवास पर आते थे, तो माता ज्वाला का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करते थे और पुजारी वर्ग द्वारा उनकी पूजा-अर्चना विधिवत करवाई जाती थी। वीरभद्र सिंह पुजारी वर्ग से खासा स्नेह करते थे और उनकी हर दुख तकलीफ में उनका साथ भी देते थे। आज शनिवार को ज्वालामुखी पुजारी महासभा ने राजा वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और माता ज्वाला से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

पुजारी महासभा प्रधान पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि वीरभद्र माता ज्वाला के परम् भक्त थे और माता ज्वाला उनकी कुल देवी थी। पुजारी वर्ग माता ज्वाला से प्रार्थना करता है कि ज्वाला माता उनको अपने चरणों मे स्थान दे और उनके दिए गए सहयोग को पुजारी वर्ग कदापि नहीं भूल पाएगा। पुजारी वर्ग से वीरभद्र सिंह का खासा प्रेम और स्नेह था। इस दुख की घड़ी में पुजारी वर्ग उनके परिवार के साथ है।