पानी के नल से निकला सड़ा-गला सांप, मचा हडकंप

नरेश कुमार। जाहू /भाम्बला

जिला मंडी के बल्द्वाडा तहसील के अंतर्गत कोट पंचायत के बजूरी गांव में एक नल से मरा हुआ सड़ा गला सांप निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने तुरंत जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत की। लोगों ने विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है।

  • नल में नहीं आ रहा था पानी, पाइप में था पानी

बजूरी गांव के निवासी सतीश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से बहुत कम पानी नल में आ रहा था तो आज सुबह उन्होंने देखा कि अन्य घरों के नल में पानी आ रहा है, लेकिन उनके नल में पानी क्यों‌ नहीं आ रहा। इससे पहले भी कम पानी आ रहा था। इस पर उन्होंने जब नल की टूटी में उंगली डाली तो उनको कुछ अजीब सा महसूस हुआ । इस पर उन्होंने जब नल की टूटी खोली तो वहां से सड़ा गला सांप निकाला। जिससे वह घबरा गए और इस बात को गांव के अन्य लोगों को भी बताया ।

  • पाईप लाइन का किया जाएगा निरीक्षण

इस पर स्थानीय ग्राम सुधार सभा के पदाधिकारियों ने लोगों के साथ जल श‌क्ति विभाग से इस लापरवाही के बारे में पूछने के लिए बलद्वाड़ा की ओर रुख किया। विभाग के अधिकारियों को चेताया कि ‌अगर उनके घरों में गंदे पानी के कारण कोई बीमारी फैलेगी तो इसका जिम्मेदार विभाग होगा। इस पर कार्यालय में मौजूद जेई ने लोगों को शांत किया और कहा कि पूरी पाईप लाइन का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो।