घर-घर कूड़ा एकत्रित करने के लिए देने होंगे प्रति भवन 50रूः अक्षित सोनी

Rs 50 per building will have to be paid for door-to-door garbage collection: Akshit Soni
घर-घर कूड़ा एकत्रित करने के लिए देने होंगे प्रति भवन 50रूः अक्षित सोनी

उज्जवल हिमाचल। नादौन
नगर पंचायत के अंतर्गत घर-घर कूड़ा एकत्रित करने के लिए प्रति भवन शुल्क 50 रू कर दिया गया है। इसमें स्थानीय निवासी को 50 रू प्रति भवन प्रतिमाह देने होंगे। जानकारी देते हुए नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी ने बताया कि यह दरें लागू कर दी गई है, इसलिए सभी नागरिकों को यह शुल्क अब प्रतिमाह देना होगा।

वहीं उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि जब भी स्वच्छता कर्मचारी कूड़ा एकत्रित करने के लिए आते हैं, तो लोग उनका सहयोग करें और गिला व सूखा कूड़ा अलग-अलग दें। सोनी ने कहा कि सभी निवासी घर में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें ताकि उन्हें भी कोई परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ेंः जच्चा-बच्चा की मौत के मामलों में कमी लाने के लिए उठाने होंगे सख्त कदमः डॉ. आरके अग्निहोत्री


उन्होंने बताया कि कुछ लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे स्वच्छता कर्मियों को भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह स्वच्छता नियमों का पूर्ण पालन करें, ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने व साथ-साथ इसे स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।